Meerut: ऑपरेशन शस्त्र में 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 2 घायल
Meerut : मेरठ के मवाना में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े हथियार तस्कर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक वैगनआर कार में सवार तीन बदमाश नहर पटरी की ओर भाग रहे हैं। मवाना और हस्तिनापुर थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर और गैंग लीडर शोकेंद्र भाटी उर्फ जॉनी और उसके साथी युधिष्ठिर उर्फ गुड्डू के पैरों में गोली लगी। तीसरे साथी सोनू प्रजापति को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद किए हैं, जिनमें दो पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल 30 बोर, दो तमंचे 315 बोर, 14 कारतूस और एक वैगनआर कार शामिल है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग हथियारों की सप्लाई ऑन-डिमांड करता था। गैंग लीडर शोकेंद्र और गुड्डू के खिलाफ कई थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह ने हाल ही में खरखौदा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार मनीष को भी हथियार सप्लाई किए थे।
तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।