Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

खुशी सैफी...

Scroll Down
खुशी सैफी को मिला सर्वश्रेष्ठ रैंप मॉडल अवार्ड, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
Rahul Tyagi / 03-09-2025

खुशी सैफी को मिला सर्वश्रेष्ठ रैंप मॉडल अवार्ड, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

मेरठ। मेरठ में एएस प्रोडक्शन के तत्वावधान में आयोजित नारी महिला शक्ति पुरस्कार एवं फैशन शो 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। गाजियाबाद से आई मॉडल खुशी सैफी और अन्य दूर-दूर से आए प्रतिभागियों ने रैंपवॉक करते हुए दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया।

जैसे ही सर्वश्रेष्ठ रैंप मॉडल अवार्ड के लिए खुशी सैफी का नाम घोषित हुआ, वहां मौजूद दर्शकों और प्रतिभागियों ने ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा खुशी सैफी को सर्वश्रेष्ठ रैंप मॉडल अवार्ड प्रदान किया गया। खुशी सैफी ने इस सम्मान को पाकर कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है और इसके लिए वे सभी का दिल से धन्यवाद करती हैं।

कार्यक्रम की शोस्टॉपर टीवी कलाकार आज़मा राही थीं, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में धीरज बंसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती चौधरी और जीतू सिंह नागपाल उपस्थित थे। फैशन शो के समापन पर खुशी सैफी के घर लौटने पर उनके फैन्स और स्थानीय लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया।





WhatsApp Call Now