Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

सोशल मीडिया...

  • Hapur
  • सोशल मीडिया...
सोशल मीडिया पर डाले गए पुराने वीडियो की वजह से छात्र पर बरपा शिक्षकों का कहर, थाने पहुंचा मामला
Pankaj Upadhyay / 26-08-2025

सोशल मीडिया पर डाले गए पुराने वीडियो की वजह से छात्र पर बरपा शिक्षकों का कहर, थाने पहुंचा मामला

Hapur : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता रोड स्थित किड्स केसल स्कूल में छठी कक्षा के छात्र को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने महिला शिक्षिका सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

गांव ततारपुर निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि उनका पुत्र किड्स केसल स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को वह रोज़ की तरह स्कूल गया था। आरोप है कि महिला शिक्षिका के साथ अन्य तीन शिक्षकों ने मिलकर उनके बेटे को कक्षा से बाहर निकाल कर कमरे में बंद कर दिया और डंडों से उसकी पिटाई की।

पीड़ित छात्र ने घर लौटने पर घटना की जानकारी परिवार को दी। पिता का कहना है कि बेटे की चीखें सुनकर भी स्कूल स्टाफ में से कोई उसे बचाने नहीं आया। परिवार का आरोप है कि दो साल पहले छात्र ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसे आधार बनाकर शिक्षकों ने रंजिशवश यह हरकत की है।

घटना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

                                                                     

WhatsApp Call Now