लोदीपुर छपका में बहन मनीषा और निक्की के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च !!
Hapur : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव लोदीपुर छपका में बहन मनीषा और बहन निक्की के साथ हुए दुखद हत्याकांड के विरोध में ग्रामवासियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अपील की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए और दोनों बहनों को न्याय मिले। कैंडल मार्च में नेता राजबल सिंह, एडवोकेट सचिन अधाना, गोल्डी अधाना, चंचल अधाना, अमित अधाना और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों बहनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। ग्रामवासियों ने कहा कि वे न्याय की लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक दोषियों को कानूनी कार्रवाई के तहत सजा नहीं मिलती।।