नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पिलखुवा पुलिस की कार्रवाई, दो युवक जेल भेजे गए
हापुड़। जिले के पिलखुवा क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिलखुवा कोतवाली पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। कोतवाली प्रभारी श्योपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान शहनवाज पुत्र माजिद और शादाब पुत्र शकील के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खटिकान के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें खेड़ा गेट के समीप से हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
शुक्रवार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।