आवास विकास कॉलोनी में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन ||
दिनांक 18 दिसंबर 2025 को आवास विकास कॉलोनी स्थित सी-18 दिव्य लाइब्रेरी में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह लाइब्रेरी के.पी. सिंह द्वारा संचालित की जा रही है। कैंप का आयोजन “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ” अभियान के तहत स्वास्थ्य और संतुलित जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
यह स्वास्थ्य जांच शिविर माइलीन न्यूट्री केयर कंपनी (भारत की स्वदेशी कंपनी) के सहयोग से आयोजित हुआ। कंपनी के सीनियर कोच श्री बृजेश पवार, श्री गौरव तोमर, श्री लोकेंद्र, श्री आशु एवं के.पी. सिंह ने न्यूट्रीशन की वर्तमान समय में अहमियत और स्वस्थ जीवनशैली पर विस्तार से जानकारी दी।
कैंप में 90 से 100 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवास विकास कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सराहा।
इस अवसर पर रेखा, पुष्पा, मनीषा, दिवाकर, भट्ट जी, तनु, प्रिया, प्रिया मेहरा, मोनू, संजय, मेशी जी, संदीप, सतीश, मनीष, सुधा, मीरा, रविशंकर जी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक के.पी. सिंह, जो कि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं, ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि जल्द ही आवास विकास कॉलोनी में वैलनेस क्लब की शुरुआत की जाएगी, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े उनके मिशन को आगे बढ़ाया जा सकेगा। भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।