Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

हापुड़ के...

  • Hapur
  • हापुड़ के...
हापुड़ के जनुपुरा निवासी एथलीट नवीन त्यागी ने जीता स्वर्ण, नेशनल के लिए क्वालीफाई
Gulzar Ali / 02-12-2025

हापुड़ के जनुपुरा निवासी एथलीट नवीन त्यागी ने जीता स्वर्ण, नेशनल के लिए क्वालीफाई

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के जनुपुरा गांव निवासी एथलीट नवीन त्यागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन से गांव और पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन एवं देवभूमि मास्टर एथलीट एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आठवीं राज्य स्तरीय एथलीट मीट का समापन 30 नवंबर 2025 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग नरेंद्र सिंह, सीजीएम हेड एचआर सर्विसेज ऑक्सी नीरज कुमार शर्मा एवं नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।

इस चैंपियनशिप में नवीन त्यागी ने 35+ आयु वर्ग में भाग लिया और 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर दौड़ दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए। इसी उपलब्धि के साथ उन्होंने आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जो फरवरी 2025 में अजमेर, राजस्थान में आयोजित की जाएगी।

नवीन पिछले पांच वर्षों से लगातार कठोर मेहनत और नियमित अभ्यास कर रहे थे। उनकी इस मेहनत का फल उन्हें इन दो स्वर्ण पदकों और राष्ट्रीय योग्यता के रूप में मिला है। ग्रामीणों एवं परिजनों ने नवीन को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया है।

नवीन त्यागी की यह उपलब्धि न केवल जनुपुरा गांव बल्कि पूरे हापुड़ जिले के लिए गौरव का विषय बनी हुई है।

WhatsApp Call Now