हापुड़ NH-9 पर भीषण हादसा – मछली वेस्टेज से भरी पिकअप पलटी, बाइक सवार अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल
हापुड़ से बड़ी खबर…
आज सुबह करीब 6 बजे हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र के बचलोता ओवर ब्रिज, नेशनल हाईवे-9 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।
गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर मछलियों का वेस्टेज लेकर जा रही एक पिकअप वैन (नंबर DL 1LAM 1692) अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल (नंबर UP 14GQ 2311) पिकअप से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान अजीत सिंह पुत्र भूपेंद्र शर्मा, निवासी मधुबन बापू धाम, गोविंदपुरम गाजियाबाद, मूल निवासी नरावली थाना स्योहारा, बिजनौर के रूप में हुई है।
घायल को मौके पर मौजूद PRV 2970 की पुलिस टीम ने तुरंत अस्पताल भेजा। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बाबूगढ़ खुद CHC गढ़ रोड हापुड़ पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मदद के लिए थाने से HG 967 रामकुमार को एम्बुलेंस के साथ भेजा गया है।
पिकअप का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दे दी गई है। घायल के भाई अमित उर्फ विकास को मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचने के लिए कहा गया है।
फिलहाल, मौके पर यातायात सामान्य रूप से संचालित कराया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाने के लिए JCB मशीन मंगवाई गई है।