ततारपुर पुल के नीचे देहात थाना पुलिस का सघन चेकिंग अभियान ||
ततारपुर पुल के नीचे देहात थाना पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख
हापुड़ से बड़ी खबर। देहात थाना पुलिस ने सोमवार को ततारपुर पुल के नीचे सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान थाना देहात प्रभारी निरीक्षक पटनीश यादव के नेतृत्व में चलाया गया, जिसका मकसद था अपराध पर काबू पाना और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गुजरने वाले हर वाहन, दोपहिया, संदिग्ध व्यक्तियों और बिना नंबर प्लेट या बिना हेलमेट वाले बाइकों की बारीकी से जांच की। पुलिस के मुताबिक, इस कार्रवाई का फोकस असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना और किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोकना था।
अभियान के दौरान पुलिस की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई, वहीं असामाजिक तत्वों में साफ तौर पर डर का माहौल दिखाई दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि शहर और आसपास के इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।