NH-9 बाईपास पर बड़ा हादसा: कार ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, छह घायल
हापुड़। नेशनल हाइवे 9 के नए बाईपास पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपेडा फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब सुबह 9 बजे गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार के साथ-साथ ट्रॉली में बैठे छह श्रद्धालु भी घायल हो गए।
हादसे के बाद हाईवे-9 पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार जारी है।
टक्कर के बाद हाईवे पर खड़ी गाड़ी और ट्रॉली के कारण बना जाम पुलिस ने कुछ ही देर में वाहनों को हटवाकर नियंत्रित कर लिया। गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के चलते हाईवे पर ट्रैफिक पहले से ही धीमी गति से चल रहा था।
कार में घायल चालक की पहचान अशोक नगर, दिल्ली निवासी अनुज के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।