Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

कुचेसर रोड...

  • Hapur
  • कुचेसर रोड...
कुचेसर रोड चोपला में होगी श्री श्याम भव्य शोभायात्रा, भक्तों में उत्साह का माहौल
Abhishek Kahsyap / 07-10-2025

कुचेसर रोड चोपला में होगी श्री श्याम भव्य शोभायात्रा, भक्तों में उत्साह का माहौल

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला में 7 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे श्री श्याम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा इंडस ग्लोबल स्कूल, रसूलपुर रोड से शुरू होकर प्राचीन श्री नवदुर्गा मंदिर, श्री राम मंडप के पास समापन करेगी।

इस भव्य यात्रा में डॉ. राजेंद्र औलख, सुभाष प्रधान, रघुनाथ चौधरी, डॉ. श्याम वेद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सचिन शर्मा, कुलदीप शर्मा, ललित मास्टर, अंकुर त्यागी, गौरव शर्मा और अनुज ढीलो सहित कई प्रमुख लोग भी इस शोभायात्रा में भाग लेंगे।

शोभायात्रा कुचेसर रोड चोपला से निकलकर विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रशासन के साथ मिलकर इसे सफल बनाने के लिए जुटी हुई है।

धार्मिक आस्था और भक्ति भावना से ओत-प्रोत यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए एक साथ आने का अवसर भी है। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

WhatsApp Call Now