गढ़मुक्तेश्वर में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण गोष्ठी, छात्राओं ने बढ़ाया हरित अभियान का संदेश
दिनांक 23 सितंबर 2025 को कमलावती मदनलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भव्य वृक्षारोपण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष श्री राकेश बजरंगी ने किया। इस अवसर पर सभासद श्री रमन शर्मा, श्री रामपाल सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री करन सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्यजनों द्वारा पाँच पौधे रोपे गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 45 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया गया।
वृक्षारोपण के बाद आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में लगभग 150 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री राकेश बजरंगी ने अपने संबोधन में छात्राओं को सेवा पर्व, स्वच्छ पखवाड़ा और वृक्षारोपण अभियान की महत्ता समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यभाव को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।