हापुड़: मेरठ जोन एडीजी ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, रिक्रूट आरक्षियों की दिनचर्या व सुविधाओं की जांच
हापुड़। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार सुबह थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
एडीजी ने केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की दैनिक दिनचर्या की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बैरक, कक्षाओं, मेस और मनोरंजन कक्ष जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने विशेष रूप से साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण पर जोर दिया। उन्होंने मेस में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की और इसे और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और उत्तम सुविधाएं ही भविष्य में पुलिस बल को और अधिक मजबूत व सक्षम बनाएंगी। एडीजी के निरीक्षण से प्रशिक्षण केंद्र के स्टाफ और रिक्रूट आरक्षियों में उत्साह देखने को मिला।