पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में छिपाने वाला पति गिरफ्तार
हापुड़ जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम वेट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी की हत्या कर उसके शव को कुएं में छिपाने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम वेट निवासी मोहम्मद आज़ाद पुत्र हकीकत ने 17 सितंबर को अपनी पत्नी गुलशन परवीन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी 16 सितंबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी।
लेकिन चौकी प्रभारी वेट जय इंद्र जयंत की तत्परता और जांच में मामला पूरी तरह पलट गया। पुलिस की सख्त पूछताछ में पति मोहम्मद आज़ाद ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसकी बात नहीं मानती थी और दोनों के बीच कलह होती रहती थी। इसी से परेशान होकर उसने 15 सितंबर की रात पत्नी को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं। पत्नी के बेहोश होने पर आरोपी ने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए आरोपी ने उसे कंबल और बोरे में भरकर ई-रिक्शा से वेट के जंगल स्थित एक पुराने कुएं में फेंक दिया।
रात्रि में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से महिला का शव बरामद कर लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए गए।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 299/2025 धारा 103(1), 338 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।