गंदगी में डूबा हापुड़ का गढ़ रोड – डीएम अभिषेक पांडेय खुद उतरे गंदे पानी में
Hapur : हापुड़ शहर के कई मोहल्लों में लगातार बनी जलभराव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीमनगर, न्यू भीमनगर और गिरधारी नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सदर ईला प्रकाश भी उनके साथ मौजूद रहीं।
इन क्षेत्रों में लंबे समय से जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गलियों और सड़कों पर गंदा पानी जमा है। यहां तक कि बिना बारिश के भी जलभराव की स्थिति बनी रहती है। दूषित पानी घरों तक पहुंचने लगा है, जिससे मच्छरों की बढ़ती संख्या और संक्रामक बीमारियों का खतरा स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
सोमवार को इस समस्या से परेशान लोगों ने गढ़ रोड पर जाम लगाकर विरोध जताया था, जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया। इसके अगले ही दिन डीएम ने खुद गंदे पानी से होकर पैदल चलते हुए इलाके का जायजा लिया और लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में विस्तार से बातचीत की।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था लंबे समय से ठप पड़ी है, जिसके चलते महिलाओं और बच्चों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। डीएम के इस निरीक्षण से लोगों में उम्मीद जगी और उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों के प्रति आभार जताया।
डीएम अभिषेक पांडेय ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही ठोस कदम उठाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि जल निकासी व्यवस्था को सुधारने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे हालात का सामना न करना पड़े।