हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र वर्मा का निधन !!
Hapur : हापुड़ जनपद के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र वर्मा निवासी ग्राम बक्सर का दुखद निधन हो गया है। लंबे समय से डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे भूपेंद्र वर्मा जी को तबीयत बिगड़ने पर देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह लगभग 4 बजे उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। अपनी बेबाक पत्रकारिता से उन्होंने आम जनता के बीच एक खास पहचान बनाई थी और लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनके निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत और क्षेत्र में शोक की लहर है। सभी लोग इसे पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति मान रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।