Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

स्कॉर्पियो की...

Scroll Down
स्कॉर्पियो की टक्कर में रिक्शा चालक की मौत, गुस्साई भीड़ ने कार जलाई
Abhishek Kashyap / 08-09-2025

स्कॉर्पियो की टक्कर में रिक्शा चालक की मौत, गुस्साई भीड़ ने कार जलाई

Hapur : हापुड़ ज़िले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरावनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कॉर्पियो कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन (55) पुत्र शराफत अली की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। देखते ही देखते मौके पर तनाव का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी। आग लगने से कार जलकर राख हो गई। अफरा-तफरी के बीच दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक इस्लामुद्दीन रोजाना ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। रविवार को वह रिक्शा लेकर घर लौट रहा था, तभी गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इस्लामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्से से भरे लोगों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के पास शराब का ठेका होने से अक्सर नशे में धुत लोग तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उनका कहना था कि कार चालक ने भी शराब पी रखी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ वरुण मिश्रा, तहसीलदार स्वाति गुप्ता और सिंभावली व हापुड़ देहात थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया और माहौल शांत कराया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।



WhatsApp Call Now