Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

हापुड़ में...

Scroll Down
हापुड़ में भाकियू बाबा का कुनबा बढ़ा
Pankaj Upadhyay / 07-09-2025

हापुड़ में भाकियू बाबा का कुनबा बढ़ा

हापुड़: भारतीय किसान यूनियन बाबा का संगठन लगातार मजबूत होता जा रहा है। हापुड़ जिला अध्यक्ष उमेश गौतम और अरुण के नेतृत्व में आज पिलखुवा में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में संगठन के विस्तार और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सभा के दौरान कई नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिला अध्यक्ष उमेश गौतम ने रवि को जिला उपाध्यक्ष, हर्ष को नगर अध्यक्ष, अंशुल कुमार को नगर उपाध्यक्ष, आकाश कुमार को जिला महामंत्री (हापुड़), राजकुमार को जिला उपाध्यक्ष, पवन कुमार को जिला संगठन मंत्री (पिलखुवा), सूरज सिंह (खैरपुर) को ग्राम अध्यक्ष, और दानिश को जिला संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया।

इस मौके पर अरुण ने कहा कि संगठन का कुनबा बढ़ने के साथ अब नए साथियों को अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। उन्होंने पंजाब में आई आपदा का जिक्र करते हुए सभी साथियों से वहां जाकर सहयोग करने की अपील की।

सभा में जिला अध्यक्ष उमेश गौतम, अरुण, अमित, रोबिन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन का यह विस्तार किसानों की आवाज को और मजबूत करेगा।









WhatsApp Call Now