Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

गंगा का...

Scroll Down
गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटा, लेकिन बाढ़ का संकट बरकरार
Gulzar Ali / 07-09-2025

गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटा, लेकिन बाढ़ का संकट बरकरार

गढ़मुक्तेश्वर। गंगा नदी का जलस्तर शनिवार को 10 सेंटीमीटर कम जरूर हुआ, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते कई गांवों के रास्ते जलमग्न हैं और लोग अब भी बाढ़ के खतरे से डरे हुए हैं।

पिछले एक महीने से बाढ़ का कहर जारी है। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है। धान, गन्ना और सब्जियों के खेतों में लंबे समय से पानी भरा हुआ है, जिसके कारण फसलें सड़कर खराब हो गई हैं। प्रशासन अब तक नुकसान का सही आकलन नहीं कर पाया है, क्योंकि पानी अभी भी खेतों में भरा है।

गांव के किसान रुपचंद का कहना है कि पानी का स्तर भले ही कई दिनों से बढ़ा नहीं है, लेकिन घट भी नहीं रहा। गांव तक जाने वाले रास्तों के दोनों ओर खेत पूरी तरह डूबे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी जल्द नहीं उतरा तो फसलों की बर्बादी और बढ़ सकती है।






WhatsApp Call Now