गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर घटा, लेकिन बाढ़ का संकट बरकरार
गढ़मुक्तेश्वर। गंगा नदी का जलस्तर शनिवार को 10 सेंटीमीटर कम जरूर हुआ, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते कई गांवों के रास्ते जलमग्न हैं और लोग अब भी बाढ़ के खतरे से डरे हुए हैं।
पिछले एक महीने से बाढ़ का कहर जारी है। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है। धान, गन्ना और सब्जियों के खेतों में लंबे समय से पानी भरा हुआ है, जिसके कारण फसलें सड़कर खराब हो गई हैं। प्रशासन अब तक नुकसान का सही आकलन नहीं कर पाया है, क्योंकि पानी अभी भी खेतों में भरा है।
गांव के किसान रुपचंद का कहना है कि पानी का स्तर भले ही कई दिनों से बढ़ा नहीं है, लेकिन घट भी नहीं रहा। गांव तक जाने वाले रास्तों के दोनों ओर खेत पूरी तरह डूबे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी जल्द नहीं उतरा तो फसलों की बर्बादी और बढ़ सकती है।