Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

हापुड़ में...

Scroll Down
हापुड़ में 24 अगस्त को कांग्रेस की
संवाददाता : राजेंद्र सिंह / 23-08-2025

हापुड़ में 24 अगस्त को कांग्रेस की "संगठन सृजन कार्यशाला", सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे शामिल

हापुड़। आगामी 24 अगस्त 2025, रविवार को कांग्रेस पार्टी हापुड़ शहर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित आर. जी. सुमंगलम फार्म हाउस पर "संगठन सृजन कार्यशाला" का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यशाला में जिलेभर से सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि यह कार्यशाला संगठन को मज़बूत करने और आगामी रणनीति को धार देने के उद्देश्य से रखी गई है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश ज़ोन "संगठन सृजन अभियान" के प्रभारी एवं पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। वे ब्लॉक कमेटियों, मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों से रिपोर्ट भी लेंगे।

राकेश त्यागी ने जानकारी दी कि हापुड़ जिले की चारों ब्लॉक कमेटियों का गठन किया जा चुका है और उनकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, लखनऊ भेज दी गई है। इसके साथ ही चारों ब्लॉकों में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति भी हो चुकी है। अब तक करीब 50% मंडल कमेटियों का गठन संपन्न हो गया है।

शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने बताया कि कार्यशाला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत संदेश व फोन कॉल के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है ताकि अधिकतम उपस्थिति दर्ज कराई जा सके।

कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हो सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, जिला प्रवक्ता एडवोकेट शहजादा चौधरी, जिला महासचिव गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा और खुशनुद अली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Call Now