गढ़मुक्तेश्वर में बीए की घर से छात्रा लापता, नकदी-दस्तावेज भी गायब
Hapur : हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में बीए की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा बुधवार रात अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार की शिकायत पर पुलिस को बताया गया कि छात्रा 3 सितंबर की रात 11:30 बजे घर से गायब हुई। घर से नकदी, शैक्षिक दस्तावेज और आधार कार्ड भी गायब हैं। परिजनों को संदेह है कि कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन की मदद से छात्रा की तलाश की जा रही है।