Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

शराब ठेकेदार...

Scroll Down
शराब ठेकेदार जॉनी व अमरिक ने विपिन से 27 लाख रुपए ठगे और जान से मारने की दी धमकी
sonam Chadda / 03-09-2025

शराब ठेकेदार जॉनी व अमरिक ने विपिन से 27 लाख रुपए ठगे और जान से मारने की दी धमकी

बाबूगढ़, हापुड़:स्थानीय व्यवसायी और ठेकेदार विपिन सिंह ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ को एक गंभीर शिकायत पत्र सौंपा है। विपिन का आरोप है कि उनके साझेदार जॉनी पुत्र मुरारी ने शराब ठेके के काम में धोखाधड़ी की है और उनके लाखों रुपए हड़प लिए हैं।

विपिन ने बताया कि जानी ने उन्हें 27 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे वापस नहीं कर पाया। बाद में आपसी सहमति से अंग्रेजी शराब के ठेके के लिए लॉटरी जॉनी के नाम पर डाली गई। ठेके की लागत और लाभ हानि का फैसला तीनों—अमरिक, जॉनी और विपिन—ने बराबर हिस्सेदारी में किया था।

शुरुआत में ठेके का संचालन मिलकर किया गया और बिक्री का पैसा नियमित रूप से बैंक में जमा किया जाता था। विपिन ने कहा कि जॉनी ने खुद वेयरहाउस का भुगतान किया, लेकिन जब ठेके से लाभ होने लगा तो जॉनी ने धोखाधड़ी शुरू कर दी। उन्होंने ठेके में विपिन का हिस्सा छीना और जान से मारने की धमकियां दी।

इसके बाद विपिन ने 27 लाख रुपए वापस लेने के लिए चेक भी लिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। अब जॉनी किसी भी तरह का एग्रीमेंट करने से मना कर रहा है और धमकियां दे रहा है।

विपिन ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता से जांच कर उनके पैसे दिलाए जाएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

सूचना के अनुसार, पुलिस ने 05 अगस्त 2025 को प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।






WhatsApp Call Now