Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

उपेड़ा फ्लाईओवर...

  • Hapur
  • उपेड़ा फ्लाईओवर...
उपेड़ा फ्लाईओवर पर कार-कैंटर भिड़ंत, चालक गंभीर घायल
Pankaj Upadhyay / 03-09-2025

उपेड़ा फ्लाईओवर पर कार-कैंटर भिड़ंत, चालक गंभीर घायल

Hapur : हापुड़ जनपद के थाना देहात क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है।
कविनगर निवासी सुमित वर्मा, पुत्र प्रमोद वर्मा, सोमवार दोपहर अपनी कार से कुचेसर चौपला से घर लौट रहे थे।

करीब डेढ़ बजे जब उनकी कार उपेडा फ्लाईओवर पर पहुंची, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे एक कैंटर से भीषण टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही हाईवे पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।

फिलहाल घायल चालक का इलाज जारी है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 



WhatsApp Call Now