उपेडा गांव में शीतला माता का भव्य मेला आयोजित हुआ
Hapur : उपेडा गांव के शीतला माता मंदिर पर वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और श्रद्धा भाव से माता के दर्शन किए। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की इस उत्साही भीड़ ने मेले में उमंग और रौनक का माहौल बना दिया।
मेले में आए लोगों ने बड़े-बड़े झूलों का आनंद उठाया और अपने परिवार के साथ खुशियों भरे पल बिताए। इसके अलावा, मेले में समोसे, मिठाइयों और तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद चखने का भी अवसर मिला। बच्चों के लिए खासतौर पर सजाई गई खिलौनों की दुकानों ने मेले का रंग और भी बढ़ा दिया।
इस भव्य मेले ने स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हुए सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह का संचार किया।