Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

नए उम्मीदवार...

Scroll Down
नए उम्मीदवार मोहम्मद साकिब राणा का वार्ड 15 में मेम्बर पद के लिए ऐलान ||
Ravi Kumar / 02-09-2025

नए उम्मीदवार मोहम्मद साकिब राणा का वार्ड 15 में मेम्बर पद के लिए ऐलान ||

हापुड़: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हापुड़ जनपद की ग्राम पंचायत असौड़ा में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 15 से मेम्बर पद के लिए मोहम्मद साकिब राणा ने अपने उम्मीदवार होने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच यह घोषणा करते हुए कहा, “आप करोगे समर्थन, मैं करूंगा परिवर्तन।”

जनता के साथ संवाद और विकास का संदेश

मोहम्मद साकिब राणा ने वार्ड के मतदाताओं से अपील की कि वे इस चुनाव में उन्हें मौका दें। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे और जीत के बाद वार्ड के विकास के लिए किए गए वादों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना, युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करना और सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान करना होगा।







WhatsApp Call Now