Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

त्रुटि-रहित निर्वाचक...

Scroll Down
त्रुटि-रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने में करें सहयोग: डीएम
Sonam Chadda / 02-09-2025

त्रुटि-रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने में करें सहयोग: डीएम

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे त्रुटि-रहित निर्वाचक नामावली (Voter List) तैयार करने में सक्रिय सहयोग दें। यह अभियान 19 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक चल रहा है। इस दौरान बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने और मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य कर रहे हैं।

घर-घर पहुंचेगा बीएलओ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ प्रत्येक घर में जाकर:

  • नए मकानों और छूटे हुए नामों की जांच करेगा।

  • 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम भी सूची में दर्ज करेगा।

  • किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए आवश्यक जानकारी नागरिकों से एकत्र करेगा।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि घर पर पहुंचने वाले बीएलओ को सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराएं और उन्हें बिना जानकारी दिए वापस न भेजें।

शिकायत का विकल्प

यदि किसी मतदान केंद्र पर तैनात बीएलओ एक सप्ताह के भीतर घर नहीं पहुंचता, तो इसकी शिकायत जिला मजिस्ट्रेट या जिला निर्वाचन अधिकारी से फोन अथवा व्यक्तिगत रूप से की जा सकती है।

लोकतंत्र की मजबूती में सहयोग

डीएम पाण्डेय ने कहा,

“सही और त्रुटि-रहित मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह स्वयं और अपने परिवार के पात्र सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाए।”


📢 महत्वपूर्ण:

  • यह अभियान केवल 29 सितंबर तक चलेगा।

  • सभी नागरिक अपने मतदाता पहचान पत्र की जांच कर लें।

  • छूटे हुए नाम जल्द से जल्द जुड़वाएं।









WhatsApp Call Now