न्याय पंचायत अच्छेजा समिति का शुभारंभ और खाद वितरण प्रारंभ
Hapur : आज न्याय पंचायत अच्छेजा समिति का औपचारिक शुभारंभ किया गया और इसके साथ ही समिति द्वारा खाद वितरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में सहयोग और सामूहिक प्रयास के माध्यम से व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना बताया गया।
समिति के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेश त्यागी (श्यामनगर) सभापति, दीपक त्यागी (अच्छेजा) संचालक, राधेलाल त्यागी, सुधाकर त्यागी, कपिल त्यागी, जागेश्वर त्यागी, सुंदर त्यागी, गजेंद्र त्यागी, मिंटू त्यागी, किशनपाल, सुभीष त्यागी, दिनेश त्यागी, अमरेश त्यागी, राकेश त्यागी, सुबोध त्यागी, राजकुमार त्यागी, गजेंद्र त्यागी, सुधीर त्यागी सबली, विपिन कुमार गोयन आदि उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे मिल-जुलकर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें और समाज हित में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। कार्यक्रम के दौरान खाद वितरण का कार्य भी शुरू किया गया, जिससे कि किसानों और स्थानीय लोगों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार खाद समय पर उपलब्ध हो सके।
इस शुभारंभ समारोह से यह संदेश गया कि समुदाय और नेतृत्व मिलकर ही विकास और व्यवस्था को बेहतर बनाने में सक्षम हैं।