हापुड़ के गांव बछलौता में बड़ा हादसा, दो भैंसों और एक लवारे की मौत
Hapur : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, राजपाल चौधरी पुत्र मेहरबान के घेर का लगभग 1000 फुट का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
हादसे में दो भैंस और एक लवारा मलबे में दबकर मौत के घाट उतरे, जबकि एक पशु गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत भैंसों में से दो हाल ही में करीब चार लाख रुपए में खरीदी गई थीं। इस हादसे से परिवार को करीब 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, पशु चिकित्सक टीम, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर मृत पशुओं को बाहर निकाला गया और घायल पशु का उपचार कराया गया। गांव में देर रात हुए इस हादसे से भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।