Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

300 वर्षों...

Scroll Down
300 वर्षों से जारी: हापुड़ के ग्राम बनखंडा में श्री अजगर बसंती माता मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Pankaj Upadhyay / 01-09-2025

300 वर्षों से जारी: हापुड़ के ग्राम बनखंडा में श्री अजगर बसंती माता मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Hapur : हापुड़ के ग्राम बनखंडा में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का श्री अजगर बसंती माता मेला इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ आयोजित हुआ। यह मेला लगभग 300 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है और क्षेत्र के धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इस वर्ष अनुमानित 50,000 से 60,000 श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए मेला स्थल पहुंचे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुधीर त्यागी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों को निःशुल्क भोजन, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। सुधीर त्यागी ने बताया कि यह मेला सैकड़ों वर्षों की धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रतीक है और इसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता है।

मेले में पुलिस प्रशासन, ग्रामवासी और कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। विशेष रूप से अंकित त्यागी, शौरव, अनुज शर्मा, अविष त्यागी और नितीश त्यागी ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। भंडारे और अन्य व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल बना।

यह मेला केवल धार्मिक महत्व का ही नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। 300 वर्षों से लगातार आयोजित यह मेला यह साबित करता है कि समय बदलने के बावजूद आस्था और श्रद्धा की परंपराएं हमेशा जीवंत रहती हैं।







WhatsApp Call Now