Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

हापुड़ बनखंडा...

Scroll Down
हापुड़ बनखंडा में आयोजित हुआ श्री अजगर बसंती माता शक्तिपीठ का भव्य मेला ||
Pankaj Upadhyay / 01-09-2025

हापुड़ बनखंडा में आयोजित हुआ श्री अजगर बसंती माता शक्तिपीठ का भव्य मेला ||

Hapur : हापुड़ के गांव बनखंडा में श्री अजगर बसंती माता शक्तिपीठ का भव्य मेला और दंगल आयोजित किया गया। यह मेला आस्था, परंपरा और बलिदान का प्रतीक है और पिछले 500 वर्षों से निरंतर मनाया जा रहा है।

कहा जाता है कि लगभग पाँच शताब्दी पहले इस क्षेत्र में भयंकर महामारी फैली थी। उस समय ग्राम बनखंडा में माता चामुंडा देवी की पवित्र भूमि पर जनकल्याण हेतु महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में त्यागी परिवार की दो कन्याएं – अजगर और बसंती – ने स्वयं को हवनकुंड में समर्पित कर सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके बलिदान के बाद ही आसमान में बादल छा गए, वर्षा हुई और धीरे-धीरे महामारी समाप्त हुई।

तब से यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन गया है। दूर-दूर से बहन-बेटियां और श्रद्धालु यहाँ आकर पूजा-अर्चना करते हैं और माना जाता है कि मां अजगर बसंती माता के दरबार में आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इस वर्ष मेले का आयोजन ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, सुधीर त्यागी, डेविड शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, मोनू त्यागी, रिकू विश्वकर्मा, एडवोकेट डेविड शर्मा और विशाल त्यागी द्वारा सुचारू रूप से किया गया।

आस्था, बलिदान और परंपरा का यह संगम – श्री अजगर बसंती माता शक्तिपीठ बनखंडा का मेला – आज भी लोगों की श्रद्धा और विश्वास का अद्वितीय प्रतीक बना हुआ है।










WhatsApp Call Now