Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

सपा नेता...

Scroll Down
सपा नेता के भतीजे ने खुद पर करवाई फायरिंग: हापुड़ पुलिस ने खोला राज, दो आरोपी गिरफ्तार
Pankaj Upadhyay / 05-09-2025

सपा नेता के भतीजे ने खुद पर करवाई फायरिंग: हापुड़ पुलिस ने खोला राज, दो आरोपी गिरफ्तार

Hapur: समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष याद इलाही कुरैशी के भतीजे मुन्साद पर फायरिंग की घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि घायल मुन्साद ने ही पूरी वारदात की साजिश रची थी। पैसों के विवाद में विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए उसने अपने ही दोस्त से खुद पर गोली चलवाई थी।

29 अगस्त को हुई थी वारदात

घटना 29 अगस्त 2025 को नवादा अंडरपास के पास हुई थी। उस समय मुन्साद को पेट और जांघ में गोली लगी थी और उसे गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरू में सपा नेता याद इलाही कुरैशी ने थाने में शिकायत दी थी कि राहिल, गुफरान, सोनू और नवेद नाम के लोगों ने मुन्साद पर हमला किया। लेकिन पुलिस की जांच में यह आरोप झूठा निकला।

इस तरह रची गई साजिश

जांच में सामने आया कि मुन्साद ने अपने दोस्त जमालुद्दीन को फायरिंग करने का काम सौंपा, जबकि फुरकान को घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल छिपाने की जिम्मेदारी दी। पिस्टल जमालुद्दीन के मृतक भाई की थी।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने रामपुर रोड स्थित गंदा नाला पुलिया के पास से जमालुद्दीन और फुरकान को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिस्टल, कारतूस, खोखा, एक बाइक और स्कूटी बरामद हुई। पुलिस अब मुन्साद के अपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। 








WhatsApp Call Now