Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

पुलिस मुठभेड़...

Scroll Down
पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल:हापुड़ में पुलिस पर फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार; दूसरा फरार
Pankaj Upadhyay / 05-09-2025

पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल:हापुड़ में पुलिस पर फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार; दूसरा फरार

Hapur : हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कारपेंटर के साथ हुई लूटकांड का खुलासा हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

घटना रविवार सुबह करीब 5:49 बजे की है, जब दरोगा शिव शंकर पुलिस बल के साथ अलीपुर अंडरपास के पास गश्त कर रहे थे। तभी अलीपुर गांव की ओर से आती हुई सिल्वर रंग की अर्टिगा कार (नंबर DL 14 CD 9406) पुलिस को देखकर भागने लगी। पीछा करने पर कार ट्यूबवेल से टकरा गई और उसमें सवार दो बदमाश उतरकर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश शौकीन पुत्र दिलशाद, निवासी देहपा थाना पिलखुवा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए देव नंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार घायल बदमाश शौकीन के खिलाफ पहले से 4 से 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसका साथी शाहरुख पुत्र बली मोहम्मद निवासी देहपा, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने सिल्वर अर्टिगा कार, एक काला बैग, 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा करीब ₹2,900 नकद बरामद किए। मौके पर सीओ हापुड़ नगर जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी बाबूगढ़ महेंद्र सिंह और फील्ड यूनिट टीम ने पहुंचकर जांच की।

यह मामला दरअसल 28 अगस्त को हुई लूट की वारदात से जुड़ा है। उस दिन कारपेंटर सचिन कुमार निवासी रायपुर मलूक, बिजनौर, डासना बस स्टैंड से लिफ्ट लेकर घर जा रहा था। रास्ते में बिस्मिल्लाह ढाबे के पास आरोपियों ने उसे कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और उसका मोबाइल, बैग और करीब ₹7,000 रुपये लूट लिए थे।

फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।











WhatsApp Call Now