हापुड़ में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, हालत गंभीर
Hapur : हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बाइक सवार चार बदमाशों ने पैसों के लेन-देन के विवाद में एक युवक को गोलियों से भून दिया। इस वारदात में युवक को तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल युवक को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, हापुड़ के कोटला तेवतियान निवासी 30 वर्षीय मनसाद शुक्रवार को नवादा से लौट रहे थे, तभी नवादा अंडरपास के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने अचानक उन्हें घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, फिलहाल किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। पिछले कुछ समय में हापुड़ में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।