राष्ट्रीय खेल दिवस पर गणेश पब्लिक स्कूल में युवा प्रतिभाओं ने दिखाई दमदार खेल कौशल
Hapur : आज, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गणेश पब्लिक स्कूल, पलवाड़ा गढ़ हापुड़ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य गौरव शर्मा और युवा नेता सौरभ तोमर ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में खेलों को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग की कबड्डी और दौड़, तथा बालक वर्ग की दौड़ आयोजित की गई। बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में आई एम आई आर सी कॉलेज भैना ने प्रथम स्थान, बी डी एम स्कूल स्याना ने दूसरा स्थान और गणेश पब्लिक स्कूल पलवाड़ा गढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की प्रथम विजेता जानवी (बी. एस इंटरनेशनल स्कूल, भैना), दूसरा स्थान खुशी और तृतीय स्थान रितिका (गणेश पब्लिक स्कूल) को मिला। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभिनव, दूसरा स्थान हर्षित और जय ने प्राप्त किया।
विजेताओं को सौरभ तोमर द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक सचिन चौधरी, जय, अश्वनी और शैली सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना था।
सौरभ तोमर ने कहा, “आज का सीखा गया हुनर ही कल की सफलता की नींव रखता है।” इस कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि युवा पीढ़ी को स्वस्थ, सक्रिय और अनुशासित बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।