फीस को लेकर छात्र को कमरे में बंद कर पीटा:कक्षा 6 के छात्र का हाथ टूटा, एसपी के आदेश पर तीन शिक्षकों पर FIR दर्ज
Hapur : हापुड़ के कोतवाली बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित किड्स कैसल पब्लिक स्कूल में एक छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। कक्षा 6 के छात्र अंकुश के साथ तीन शिक्षकों ने कथित रूप से मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ततारपुर निवासी वेद प्रकाश के पुत्र अंकुश के साथ सोमवार को यह घटना हुई। शिक्षिका राखी, शिक्षक विपिन और कपिल ने छात्र को एक कमरे में बंद कर मारपीट की। मारपीट के बाद छात्र इतना डर गया कि वह कुछ देर तक बोल भी नहीं पाया। घर पहुंचकर अंकुश ने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। छात्र के शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित के पिता का आरोप है कि फीस न भरने के कारण शिक्षकों ने उनके बेटे को प्रताड़ित किया। गुरुवार को पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा के अनुसार, तीनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया है। स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।