Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)
Breaking News
भोपाल: मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली फर्म पर IT का छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत गुरुग्राम में आज भी भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ये गालियां मेरी मां का नहीं, बल्कि हर मां-बेटी का अपमान है: पीएम मोदी दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक, दोपहर 2 बजे अमित शाह के साथ होगा चुनावी मंथन बिहार चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EC के मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग आज भी जारी पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर तक बंद रहेंगे

“हापुड़ में...

Scroll Down
“हापुड़ में 13 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र, उपेड़ा की अनुराधा भी चयनित”
PANKAJ UPADHYAY / 05-09-2025

“हापुड़ में 13 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र, उपेड़ा की अनुराधा भी चयनित”

Hapur : जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुमारी अनुराधा पुत्री बल्लू ठेकेदार समेत 12 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस भर्ती प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी श्री रमेश चंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री हरेंद्र सिंह तेवतिया (गढ़मुक्तेश्वर) और विधायक श्री धर्मेश सिंह तोमर (Dholana) उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह के प्रारंभ में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति से आंगनबाड़ी सेवाओं को नई गति और मजबूती मिलेगी। मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण सुधार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इसी दिन लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कुल 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उसी क्रम में जनपद हापुड़ में चयनित 13 मुख्य सेविकाओं को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक साबित होगी। नई मुख्य सेविकाओं ने भी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया।

समारोह में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Call Now