बाबूगढ़ एनएच-09 हादसा: बाइक की टक्कर में युवक की मौत
Hapur : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक अनियंत्रित बाइक चालक ने होटल के पास दूसरी बाइक पर सवार युवक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों और पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, गाँच उपैड़ा निवासी चंद्र किशोर ने बताया कि उनका पुत्र दीपक (30 वर्ष) घर से बाइक पर कस्बा बाबूगढ़ छावनी स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लाने गया था। एनएच-09 पर होटल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
थाना बाबूगढ़ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बाइक चालक की तलाश जारी है और उसे पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के समय कई राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।