Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

कोर्ट परिसर...

  • Ghaziabad
  • कोर्ट परिसर...
कोर्ट परिसर में तलाक के लिए आए दंपती में झगड़ा
Rojuddin / 07-09-2025

कोर्ट परिसर में तलाक के लिए आए दंपती में झगड़ा

Ghaziabad : गाज़ियाबाद की कचहरी परिसर में शनिवार को तलाक का मुकदमा लड़ रहे एक दंपति के बीच जमकर हंगामा हो गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला गाली-गलौज से बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया।

जानकारी के मुताबिक, यह दंपति परिवार न्यायालय में चल रहे तलाक के केस की सुनवाई के लिए कचहरी पहुंचा था। तारीख मिलने के बाद पति और पत्नी अपने-अपने वकील के चैंबर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए उसे गालियां दीं। बात इतनी बढ़ी कि दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे।

हंगामा बढ़ता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि, किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की ज़रूरत नहीं समझी और मामला शांत कराने के बाद दोनों पक्ष कचहरी से चले गए।

महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और वह उसके साथ मारपीट करता है। वहीं, पति का कहना है कि पत्नी उसकी कोई बात नहीं मानती और अपने माता-पिता के कहने पर आए दिन घर में कलह करती है।

फिलहाल, इस पूरे प्रकरण की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।



WhatsApp Call Now