110 मिमी बारिश से गाजियाबाद जलमग्न, स्कूलों में आज अवकाश
Ghaziabad : गाजियाबाद में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। 110 मिमी बारिश ने शहर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया, जिसके चलते बुधवार को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम रविंद्र मांदड़ के निर्देश पर बीएसए ओपी यादव ने यह आदेश जारी किया, जो जिले के सभी बोर्ड और शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगा।
मंगलवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात से कई इलाकों में 3 फीट तक पानी भर गया। बारिश के बाद भी शहर में जलभराव की स्थिति बनी रही। कविनगर, विजयनगर, लोनी, हाईवे और मेट्रो स्टेशनों के आसपास पानी भरे तालाब जैसे हालात हो गए। यहां तक कि कलेक्ट्रेट परिसर में भी रात तक एक फीट तक पानी जमा रहा। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।
यमुना किनारे बाढ़ का खतरा
हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गाजियाबाद-बागपत बॉर्डर के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने यमुना किनारे बसे गांवों के लोगों को अलर्ट करते हुए ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
एडीएम सौरभ भट्ट ने सिंचाई विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार हालात की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। वहीं, एनडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।