सीबीआई अफसर बनकर दिनदहाड़े डकैती, लाखों का कैश व जेवरात लूटे
Bulandshahr : अनूपशहर नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। नगर के मोहल्ला पोखर निवासी शंकर भगवान के घर सीबीआई अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात लूट लिए। इस घटना से नगरवासियों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी शंकर भगवान अपने घर पर मौजूद थे, तभी बदमाशों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर घर में प्रवेश किया। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष और भय व्याप्त है। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विकास प्रताप चौहान आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए जांच में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह पूर्व भी अनूपशहर कस्बे में एक महिला नर्स से तमंचे की नोक पर लूट की वारदात हुई थी, जिसका अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार हो रही घटनाओं से नगर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।