अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ईडी का शिकंजा, कई सेलिब्रिटीज की करोड़ों की संपत्ति अटैच
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘वन एक्स बैट’ से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच को और तेज करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस केस में शामिल होने के आरोपों के चलते फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। कुल मिलाकर एजेंसी ने करीब 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अपने नियंत्रण में लिया है।
ईडी की ओर से जिन नामों पर कार्रवाई की गई है, उनमें अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, नेहा शर्मा, अभिनेता अंकुश हाजरा और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, इन सभी की संपत्तियां अवैध सट्टेबाजी से जुड़े आर्थिक लेन-देन के दायरे में पाई गईं।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सोनू सूद की करीब 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, नेहा शर्मा की लगभग 1.26 करोड़ रुपये, अंकुश हाजरा की 47.20 लाख रुपये और मीरा रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को अटैच किया है। इसके अलावा कुछ क्रिकेटरों से जुड़ी संपत्तियां भी इस कार्रवाई में शामिल हैं, जिससे कुल आंकड़ा लगभग 7.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
प्रचार के जरिए बढ़ाया गया अवैध कारोबार
ईडी की जांच में सामने आया है कि ‘वन एक्स बैट’ और इससे जुड़े अन्य ब्रांड भारत में बिना वैध अनुमति के ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे। इन प्लेटफॉर्म्स ने अपने प्रचार के लिए कई चर्चित चेहरों का सहारा लिया और विदेशी कंपनियों के माध्यम से एंडोर्समेंट डील कर अवैध कमाई को छिपाने की कोशिश की गई।
60 से अधिक बैंक खाते फ्रीज
जांच एजेंसी ने यह भी खुलासा किया है कि इन सट्टेबाजी ऐप्स ने सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म, प्रिंट और वीडियो विज्ञापनों के जरिए लोगों को बेटिंग के लिए आकर्षित किया। इसके लिए फर्जी और किराए पर लिए गए हजारों बैंक खातों का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। कार्रवाई के दौरान ईडी ने देश के चार प्रमुख पेमेंट गेटवे पर छापेमारी की और 60 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।
ईडी अधिकारियों का कहना है कि अवैध सट्टेबाजी से जुड़े इस नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे व कार्रवाई संभव हैं।