बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा, करियर की सबसे बड़ी हिट बनी फिल्म
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है और अब यह अभिनेता के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। शुक्रवार को भी फिल्म की कमाई रफ्तार में कमी नहीं आई।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन 22.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि शनिवार को 16वें दिन की कमाई के साथ यह फिल्म देश में 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने अब तक 710.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी के साथ यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ऑक्यूपेंसी में दिखा लगातार इजाफा
शुक्रवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी औसतन 35.95 प्रतिशत दर्ज की गई। सुबह के शोज में दर्शकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, जहां ऑक्यूपेंसी 16.68 प्रतिशत थी। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ। दोपहर में ऑक्यूपेंसी 33.96 प्रतिशत, शाम को 43.86 प्रतिशत और रात के शोज में यह बढ़कर 50.28 प्रतिशत तक पहुंच गई।
साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म
निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए रणवीर सिंह के करियर में नया रिकॉर्ड जोड़ दिया है। साल 2025 में यह फिल्म ‘छावा’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गौरतलब है कि ‘छावा’ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.91 करोड़ रुपये रहा था।
कई बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में पहले ही रजनीकांत की ‘2.0’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह अभी तक रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है, जिसने भारत में 553.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, पिछले साल की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के 597.99 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को पार करना भी अभी बाकी है।
आगे की राह पर नजर
‘धुरंधर’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘फायर एंड एश’ रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा आने वाले दिनों में भारतीय सिनेमा की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्में भी दर्शकों के सामने होंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में रणवीर सिंह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना लंबा सफर तय कर पाती है।