ड्यूटी जाते रेलवे कर्मचारी की चाकू से गोदकर हत्या, सड़क पर 30 मिनट तड़पता रहा युवक
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ देहात क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुंडाली-खरखौदा मार्ग पर रविवार देर रात रेलवे कर्मचारी की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक के सीने पर करीब 10 बार वार किए और मौके से फरार हो गए।
ड्यूटी पर जाते समय हुआ हमला
पुलिस के अनुसार, भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लू-बक्सर निवासी 28 वर्षीय विवेक चौहान रेलवे विभाग में कीमैन के पद पर कार्यरत थे। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे वह बाइक से खरखौदा रेलवे स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा चौराहे के पास अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
30 मिनट तक तड़पता रहा युवक
हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने विवेक को सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल विवेक को मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक करीब 30 मिनट तक दर्द से तड़पता रहा।