4 बच्चों की परवरिश का हवाला, यूट्यूबर शादाब जकाती पर गंभीर आरोपों से मचा हड़कंप
मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर चर्चित यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। मामला इंचौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और यूट्यूबर पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पति का आरोप: पत्नी और यूट्यूबर से खतरा
खुर्शीद उर्फ सोनू नामक युवक थाने पहुंचा और पुलिस के सामने भावुक होकर अपनी जान और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी इरम का शादाब जकाती से नजदीकी संबंध है और दोनों मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना रहे हैं।
खुर्शीद का दावा है कि उसकी पत्नी उसे धमकाती है और कहती है कि शादाब के पास इतना धन और रसूख है कि वह पुलिस और अदालत तक को प्रभावित कर सकता है। उसने यह भी आरोप लगाया कि इरम बच्चों को छोड़कर कई दिनों तक शादाब के साथ बाहर रहती है।
पत्नी का जवाब: आरोप बेबुनियाद, मारपीट का आरोप
पति के आरोपों के बाद इरम ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उसने साफ कहा कि शादाब जकाती के साथ उसका कोई अवैध संबंध नहीं है और वह सिर्फ उनके साथ काम के सिलसिले में जुड़ी हुई है। इरम का कहना है कि उसी काम से मिलने वाली आमदनी से वह अपने चार बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।
इरम ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खुर्शीद उसके साथ मारपीट करता है और इसी वजह से वह उससे अलग होना चाहती है। उसने पति के सभी आरोपों को झूठा बताया।
शादाब जकाती की सफाई
इस पूरे मामले पर यूट्यूबर शादाब जकाती ने कैमरे के सामने कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है। हालांकि, उन्होंने इसे पति-पत्नी का निजी विवाद बताया। शादाब का कहना है कि उनके साथ कई महिलाएं कंटेंट क्रिएशन का काम करती हैं और उन्हें इसके बदले भुगतान किया जाता है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं शादाब
गौर करने वाली बात यह है कि शादाब जकाती पहले भी एक विवादित वीडियो के चलते जेल जा चुके हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है।
पुलिस का रुख
पुलिस प्रशासन का कहना है कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।