Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

मेरठ में...

मेरठ में होटल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का खुलासा
Sonit Pal / 24-12-2025

मेरठ में होटल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का खुलासा

मेरठ में रंगदारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक होटल संचालक से एक करोड़ रुपये की मांग की गई और रकम न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के चचेरे भाई और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि विदेश में बैठे मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।


जानकारी के अनुसार, बागपत के सरूपुर कलां गांव निवासी और आर्मी से सेवानिवृत्त विपिन जैन पिछले करीब दस वर्षों से मेरठ के रोहटा रोड स्थित नारायण गार्डन क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने हाईवे पर एक होटल का संचालन शुरू किया।

पीड़ित विपिन जैन ने बताया कि 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर राहुल नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने एक करोड़ रुपये की मांग की। आरोपी ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के बाद विपिन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।


पुलिस जांच में सामने आया कि धमकी भरा फोन मलेशिया से किया गया था। कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को विपिन के चचेरे भाई प्रवेश उर्फ छोटू का नंबर मिला। इसके आधार पर पुलिस ने नंगलाताशी डिवाइडर रोड से प्रवेश उर्फ छोटू और उसकी महिला मित्र ज्योति को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में प्रवेश ने स्वीकार किया कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने अपने दोस्त अर्चित चपराणा से संपर्क किया। अर्चित ने मलेशिया में रह रहे राहुल से बात कर होटल संचालक को धमकी भरी कॉल करवाई।


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी राहुल को मलेशिया से प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जबकि अर्चित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।