Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

25 साल...

25 साल की लोकप्रिय हॉलीवुड एक्ट्रेस की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, इंडस्ट्री में शोक की लहर
Shiva Azad / 27-12-2025

25 साल की लोकप्रिय हॉलीवुड एक्ट्रेस की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, इंडस्ट्री में शोक की लहर


हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फिल्म ‘द लायन किंग’ में अपनी आवाज से पहचान बनाने वाली 25 वर्षीय एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ का दर्दनाक निधन हो गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बॉयफ्रेंड ने ही की है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।


घर में मिली लहूलुहान हालत में एक्ट्रेस
मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, न्यू जर्सी के एडिसन इलाके में स्थित एक घर से इमानी को गंभीर हालत में बरामद किया गया। उनके शरीर पर चाकू से किए गए कई गहरे वारों के निशान थे। पुलिस ने तुरंत उन्हें न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

25 वर्षीय प्रसिद्ध अभिनेत्रीची बॉयफ्रेंडने केली हत्या! चाकूने अनेक वार करून  घेतला जीव - Marathi News | 25 Year Old Actress Imani Dia Smith Murdered by  Boyfriend in Shocking Knife ...


बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए इमानी के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को हिरासत में ले लिया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि आपसी विवाद के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या और अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है।


चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बनाई थी पहचान
इमानी दिया स्मिथ ने बहुत कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘द लायन किंग’ में ‘यंग नाला’ को दी गई उनकी आवाज को दुनियाभर में सराहना मिली थी। इमानी अपने पीछे माता-पिता, दो छोटे भाई और तीन साल के बेटे को छोड़ गई हैं। उनका इस तरह असमय और दर्दनाक जाना न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।