युग रेडू का NDA में चयन: गांव में खुशी, जॉइनिंग लेटर मिलने पर धूमधाम से की विदाई
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नली हुसैनपुर गांव के युग रेडू का नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खड़कवासला में चयन हो गया है। जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद रविवार को परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें धूमधाम से विदाई दी।
युग रेडू ने बताया कि वह तीन साल की ट्रेनिंग के लिए NDA जा रहे हैं और उन्होंने अन्य युवाओं को भी इस प्रतिष्ठित अकादमी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
युग के पिता हरेंद्र सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य युवाओं को भी मेहनत कर ऐसा भविष्य बनाने का प्रयास करना चाहिए जो देश की सेवा में योगदान दे।
विदाई समारोह में गांव वाले ढोल-नगाड़ों के साथ एकत्र हुए और युग रेडू को शुभकामनाएं दीं। युग ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और भगवान के दर्शन के बाद ट्रेनिंग के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर उनकी माता सुमन देवी, परिवार के सदस्य पूरन सिंह, सुरेंद्र, पिंटू, बाला देवी, राजेश शर्मा, संजीव सहित कई ग्रामीण और परिजन मौजूद थे।
यह खुशी का मौका पूरे गांव के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत बन गया।