Modinagar Road, Hapur - 245101 (UP)

धौलाना में...

धौलाना में पश्चिमी यूपी पृथक राज्य पर मंथन, विकास व जनसमस्याओं को लेकर हुई जनसंवाद गोष्ठी
/ 22-12-2025

धौलाना में पश्चिमी यूपी पृथक राज्य पर मंथन, विकास व जनसमस्याओं को लेकर हुई जनसंवाद गोष्ठी

हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश निर्माण मोर्चा द्वारा एक गोष्ठी एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास, क्षेत्रीय जनसमस्याओं और पृथक राज्य की मांग को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और मोर्चा के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए।


कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं वक्ता अमरोहा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. चौधरी मुजाहिद हुसैन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश लंबे समय से विकास की मुख्यधारा से वंचित रहा है। उन्होंने कहा कि पृथक राज्य की मांग केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है। अलग राज्य बनने से किसानों, युवाओं, व्यापारियों और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।


इस अवसर पर नगर पंचायत डासना के अध्यक्ष प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद का मजबूत माध्यम बनते हैं। इससे जमीनी स्तर की समस्याएं सामने आती हैं और उनके समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सकती है।

गोष्ठी के दौरान सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाया गया। वक्ताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को संबंधित उच्च अधिकारियों और मंचों तक पहुंचाया जाएगा तथा उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।


कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास एवं अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।