हापुड़ के छात्रों ने नरौरा परमाणु बिजली केंद्र का किया शैक्षिक भ्रमण
Hapur : हापुड़ के दीवान इंटर कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को नरौरा स्थित परमाणु बिजली उत्पादन केंद्र का भ्रमण कर आधुनिक बिजली उत्पादन तकनीकों को करीब से समझा। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह केंद्र प्रदेश का पहला और एकमात्र परमाणु बिजली घर है, जो गंगा नदी के किनारे स्थित है। छात्रों को तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि गंगा नदी के किनारे केंद्र की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य बिजली उत्पादन के लिए जल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
भ्रमण के दौरान छात्रों को यह भी जानकारी दी गई कि युद्धकाल या किसी आपात स्थिति में परमाणु ईंधन को तुरंत ठंडा कर दिया जाता है, ताकि किसी भी तरह के विकिरण का खतरा न रहे और जनसंख्या सुरक्षित रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. ऋषिपाल सिंह, महेश राय और डॉ. संजीव भी मौजूद थे और उन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।