युवती से अभद्रता के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पिलखुवा पुलिस ने की कार्रवाई
हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपराध नियंत्रण और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस ने आरोपी को रामलीला ग्राउंड के पास से पकड़ा, जहां वह मौजूद था।
थाना प्रभारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान फहीम के रूप में हुई है, जो पिलखुवा थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अधिकारियों ने दोहराया कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।